जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी एवं मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन पर 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज करने हेतु कैंप लगाया गया। इस कैंप में 30 छात्र-छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु फॉर्म 16 भरे गये।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह जरुरी है कि हम नागरिक कर्तव्यों का पालन करें। मतदान हेतु मतदाता सूची में नाम दर्ज करना इसकी ओर पहला कदम है। सभी छात्र-छात्राएं जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह इस कैंप का लाभ ले और अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये। कार्यक्रम का संचालन मतदाता साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी डॉ. विकाश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हरेन्द्र चौहान जिला निर्वाचन कार्यालय राजस्व उपनिरीक्षक थलीसैंण, आशा देवी बीएलओ थलीसैंण, डॉ. सुधीर सिंह रावत, डॉ. गिरीश चन्द्र आर्य एवं डॉ. धर्मेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।