श्रद्धालुओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की आराधना की
ऋषिकेश। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की आराधना की। नगर और समीपवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न देवी मंदिरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माथा टेका और माता से मनवांछित फल की कामना की। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मां भगवती से पारिवारिक सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। सोमवार को नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं ने दून रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर, त्रिवेणी घाट स्थित दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वर नगर चौक स्थित दुर्गा मंदिर, शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर, नरेंद्रनगर मार्ग स्थित भद्रकाली मंदिर, दून मार्ग स्थित मन इच्छा देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में माता के पांचवें स्वरूप की पूजा अर्चना की। सुबह से शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। उन्होंने मंदिरों में माथा टेका और माता से मनवांछित फल की कामना की। वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने सीधे देवी मंदिरों की ओर रुख किया। मायाकुंड स्थित काले हनुमान मंदिर के पुजारी व श्री गंगा सभा के उपाध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने कहा कि नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा होती है। स्कंदमाता शेर के सिंहासन पर अपने पुत्र के साथ विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देती है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के पांचवें दिन देवी के इस स्वरूप के दर्शन से संतान संबंधित सभी तरह की परेशानियां दूर होती है।