ऋषिकेश। मधुबन आश्रम की ओर से 17 अक्तूबर को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें क्षेत्र के व्यापारी, श्रद्धालु और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग शिरकत करेंगे। सोमवार को मधुबन आश्रम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए परमानंद दास महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 अक्तूबर को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालु, व्यापारी वर्ग के लोग और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग शिरकत करेंगे। यह यात्रा आश्रम से निकलकर लक्ष्मणझूला मार्ग, चंद्रभागा पुल, हरिद्वार मार्ग, घाट चौक होते हुए रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पहुंचकर संपन्न हुई। मौके पर राधा गोविंद दास, रास बिहारी लाल, श्याम सुंदर दास, अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सेठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, नरेश भारद्वाज, मदन मोहन शर्मा, राजीव कालरा, पवन सिंह, राज किशोर, सुलभ अवस्थी, मुकुल शर्मा, सुनील शर्मा, सुरेंद्र कुमार, हर्ष कौशल आदि उपस्थित रहे।