संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव
चमोली : लोल्टी गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। युवक का शव घर से कुछ दूर चट्टान पर एक पेड़ की जड़ पर अटका हुआ मिला। सूचना पर थाना थराली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। युवक का शव लोल्टी से कुछ दूर लोल्टी-मालब्जवाड सड़क पर जंगल में चीड़ के पेड़ के सहारे एक चट्टान पर अटका हुआ मिला मिला। शव की पहचान 55 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम लोल्टी के रूप में हुई है। रणजीत घर में इकलौता बेटा था वर्तमान में लोल्टी में शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। चार दिन से वह लापता चल रहा था। थाना प्रभारी थराली संपूर्णा नंद जुयाल ने बताया कि मंगलवार सुबह महिलाएं जब घास काटने जंगल गई तो उन्हें वहां रणजीत का शव दिखाई दिया। (एजेंसी)