हरवंश पंगालिया के शतक के बाद मोहम्मद एनान ने ऑस्ट्रेलिया को घेरा

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल अब खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया।
अब टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने की है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 316 रन बनाए थे।
हरवंश पंगलिया ने शतक लगाया
दूसरे दिन भारतीय टीम ने 316/5 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान सोहम पटवर्धन 120 गेंदों पर 61 रन और हरवंश पंगलिया 7 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद भारतीय युवाओं ने पहली पारी में 492 रन बनाए। पटवर्धन 63 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं हरवंश पंगलिया ने शतक लगाया। उन्होंने 143 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली। दूसरे दिन मोहम्मद एनान ने 26 रन, समर्थ नागराज ने 20 रन बनाए। चेतन शर्मा का खाता तक नहीं खुला। अनमोलजीत सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
कंगारू टीम की खराब शुरुआत
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जूनियर कंगारू टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा।
रिले किंग्सेल ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाए। मोहम्मद एनान ने उन्हें छइह आउट किया। 22 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। अनमोलजीत सिंह ने साइमन बडगे को बोल्‍ड किया।

ये भी पढ़ें: कठऊ ५२ इअठ: दूसरे टी20 में होगा बड़ा धमाका; हार्दिक, अर्शदीप से लेकर सुंदर तक बनाए खास रिकॉर्ड

साइमन बडगे ने 22 गेंदों पर 5 रन बनाए। 16वें ओवर में मोहम्मद एनान ने स्टीवन होगन की गिल्लियां बिखेर दीं। होगन ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए। कप्‍तान ओलिवर पीक 113 गेंदों पर 62 रन और एलेक्स ली यंग 99 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *