जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत शक्तिपीठ माता श्याम सुंदरी मंदिर डंडा मल्ला उदयपुर में दुर्गा अष्टमी मेले का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष रूपचंद्र लखेड़ा ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार गुरुवार सप्तमी को गांव रिखेड़ा से माता का निशान बंचूरी गांव होते हुए माता के मंदिर पहुंचेगा। अष्टमी को माता के मंदिर में निशान पूजन, पूजा चक्र, हवन पूजन किया जाएगा। माता श्याम सुंदरी मंदिर वर्तमान में तीन ओर से बिथ्याणी, कस्याली और रिखेड़ा गांव से सड़क मार्ग जुड़ चुका हैं। अष्टमी के दिन मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन भी किया जायेगा।