जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खिर्सू में बीते मंगलवार को समूह फांउडेशन द्वारा 36 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। स्कूल ने फांडेशन का आभार जताते हुए भविष्य में भी जरूरतमंदो की मदद करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य अतिथि एबी बहुगुणा, विशिष्ठ अतिथि सुरेश रावत, प्रबंध समिति के संरक्षक मान सिंह नेगी, अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बहुगुणा, प्रधानाचार्य जेपी डबराल, गायत्री देवी, मनोज चोपड़ा आदि शामिल रहे।