नई टिहरी : ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने शानदार मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विज्ञान नाट्य में नरेंद्र महिला विद्यालय, विज्ञान प्रश्नोत्तरी सीनियर वर्ग में जीआईसी नागणी और जूनियर वर्ग में राउमा भोनाबागी प्रथम रहा। जीजीआईसी चंबा में आयोजित विज्ञान महोत्सव का खंड शिक्षाधिकारी नरेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतवीर पुंडीर और शिक्षाविद सोमवारी लाल सकलानी ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से विज्ञान को सरल एवं समाज के लिए उपयोग बनाने, विज्ञान के सकारात्मक रूप से समाज में विज्ञान के महत्व को रेखांकित किया। ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र पुंडीर और प्रधानाचार्य अंजू चौहान ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में अंकुश पंवार प्रथम, सिमरन द्वितीय, आंचल चौहान तृतीय रही। जूनियर वर्ग में अंशिका सेमवाल पहले, अंकिता दूसरे और अनामिका तीसरे स्थान पर रही। विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम प्रथम, हिमालयन पब्लिक स्कूल सनगांव द्वितीय, जीजीआईसी चंबा तृतीय रहा। विज्ञान प्रश्नोत्तरी सीनियर वर्ग में जीआईसी नागणी, जीआईसी नकोट जीपीईआईसी बौराड़ी क्रमश:पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोनाबागी प्रथम, जीजीआईसी चंबा द्वितीय और जीआईसी नागराजाधार तृतीय रहा। प्रतियोगिताओं में पहले स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर विनीता बहुगुणा, विनोद चमोली, सुशील चौहान, सुरेंद्र शाह, कौशल्या सजवाण, राजेश रमोला, श्वेता रमोला, जगदंबा पांडेय, पवनेश कुमार, प्रमिला मखलोगा, सुभाष उनियाल, रविंद्र भंडारी, ताजवीर नेगी, विजय सकलानी, कुसुमलता राणा, रानी पयाल, मीनाक्षी सिरस्वाल मौजूद आदि मौजूद थे। (एजेंसी)