नई टिहरी : जनपद में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र किसी कारणवश अभी तक नहीं बन पाए हैं। ऐसे दिव्यांगजनों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न विकासखंडों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे। शिविर में दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड, कृत्रिम अंग वितरण एवं पेंशन योजनाओं में आ रही समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 15 अक्तूबर को विकासखंड प्रतापनगर के तहत जीआईसी माजफ में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार आगामी 22 अक्तूबर को विकासखंड कीर्तिनगर के तहत विकासखंड मुख्यालय कीर्तिनगर, आगामी 7 नवम्बर को विकासखंड जौनपुर के तहत विकासखंड मुख्यालय जौनपुर (थत्यूड़), आगामी 14 नवंबर को विकासखंड फकोट तहत चाका (बाजार के निकट), आगामी 21 नवंबर को विकासखंड भिलंगना के तहत विकासखंड मुख्यालय भिलंगना में तथा आगामी 28 नवंबर को विकासखंड चंबा तहत प्रताप इण्टर कालेज नई टिहरी में शिविर आयोजित किये जायेंगे। (एजेंसी)