विक्की चौहान के गीत झुमके-झुमके पर थिरके दर्शक
नई टिहरी : श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोकगायक विक्की चौहान और मनोज सागर की प्रस्तुतियों ने दर्शकों में खूब जोश भरा। विक्की चौहान ने हिमाचली और जौनसारी गीतों की जुगलबंदी पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। बीते बुधवार की रात्रि को नरेंद्रनगर में आयोजित कुंजापुरी मेला की आखिरी औपचारिक संध्या का वन मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार और एसडीएम डीएस नेगी ने उद्घाटन किया। मंत्री उनियाल ने बताया कि इस बार मेले में बड़ी संख्या में नरेंद्रनगर ही नहीं बल्कि मुनिकीरेती, ऋषिकेश, रानीपोखरी, तपोवन, शिवपुरी आदि क्षेत्रों से भी दर्शक पहुंचे। कहा कि यह मेला पूरे प्रदेश का ब्रांड मेला बनता जा रहा है। कहा कि मेलों में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजन के साधन और कई खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गई हैं। इसके बाद मंच पर पहुंचे हिमाचली लोकगायक विक्की चौहान ने दर्शकों का अपने ही अंदाज में अभिवादन किया। विक्की ने झुमके-झुमके, मैन जान चुड़पुरा, डाली झूमा, एल जी गाडी की नींव, चली गुमला और बबली टाटा सूमो की दिलकश प्रस्तुति पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। वहीं जौनसारी गायक घोटा सिमानिया, मामा-भाणिजा, फूलो फूली आरू, भदराज देवता जागर की शानदार प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। इस मौके पर संजय शर्मा, पंकज शर्मा ने नृत्य की प्रस्तुति दी। जबकि अजय, विनोद, ऋतु और सीमा भारती ने मनोज सागर का भरपूर साथ दिया। इस अवसर पर चंद्रा प्रिया, रीनू, वीरेंद्र डोगरा, कमल, ठाकुर, राहुल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)