जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों ने चैलूसैंण में खीर वितरण व शस्त्रपूजन किया।
कार्यक्रम में द्वारीखाल खंड के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। विधिवत रूप से देवी की आराधना कर शस्त्र पूजन किया गया। साथ ही चैलूसैंण बाजार में खीर वितरण किया गया। इस मौके पर परमानंद, देवी प्रसाद बडोनी, मुकेश जुयाल, सुमित, गौरव सुयाल, मनोज बलूनी, विकास भंडारी, लक्ष्मण सिंह, ऋषि दुदपुड़ी आदि मौजूद रहे।