कर्मचारियों ने किया एनपीएस रावण का पुतला दहन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को पूरे प्रदेश में ओपीएस बहाली के लिए एनपीएस रावण का पुतला दहन किया गया है। पौड़ी में प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रदेश प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल के निर्देशन में पौड़ी तहसील के समीप एनपीएस रावण का पुतला दहन किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि वह शीघ्र ही प्रदेश में ओपीएस बहाल करें नहीं तो इस प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी चुप बैठने वाला नहीं है और उन्होंने अपनी मांग को पूरा करने के लिए संकल्प लिया हैं।
प्रदेश प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व से ही पूरे प्रदेश में निर्धारित किया गया था, कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विजय दशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया जाना है। इसलिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रावण का पुतला जला कर सरकार और शासन से मांग की गई है कि शीघ्र ही प्रदेश में शिक्षक कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन बहाल की जाय। यह एक सांकेतिक रूप से जारी किया गया कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पावन पर्व पर सभी शिक्षक कर्मचारी यह संदेश देना चाहते हैं कि जिस प्रकार से राम ने सत्य के मार्ग पर चल कर ऐसे अत्याचारी रावण का नाश किया है और जनता को रावण के पापों से मुक्त कराया है उसी प्रकार विजयदशमी के पर्व पर प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों ने भी इस पर्व को मनाने के लिए अपनी ओपीएस बहाली के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित किया है। इस मौके पर भवान सिंह नेगी, रेवती डंगवाल, प्रेम चंद ध्यानी, प्रवीन कुमार, दीपक नेगी आदि मौजूद थे।