जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में महिला अपराधों पर अंकुश लगाने और महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए पौड़ी पुलिस ने अपनी पिंक यूनिटों को एक बार फिर सक्रिय किया गया है। फिलहाल पौड़ी के साथ ही कोटद्वार, श्रीनगर, लक्ष्मझूला थाना क्षेत्रों में पिंक यूनिट काम कर रही है। एसएसपी के मुताबिक यूनिट के फीडबैक के अनुसार आगे कदम उठाएं जाते है। फिलहाल सभी यूनिटें इन दिनों स्कूलों में जा रही है। इस कार्यगिम की रिपोर्टिंग भी की जा रही है।
यूनिट स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक करने का काम कर रही है। यूनिट में महिला अफसरों की तैनाती की गई है। पुलिस की ये यूनिटें छात्राओं की समस्याओं को सुन रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यूनिट को अपने आस-पास की स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक करने का काम दिया गया है। साथ ही यदि स्कूल आने जाने या रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्क्त उनको होती हो तो, वह भी पुलिस को बताई जा सकती है।