ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारियों ने मंगलवार को बैठक आयोजित की। उन्होंने सरकार से प्रदेश में सशक्त-भू कानून लागू करने और छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने की मांग की। मंगलवार को नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में राज्य आंदोकारियों ने बैठक आयोजित की। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों द्वारा सशक्त भू कानून बनाने, मूल निवास की कट ऑफ डेट 1950 करने, छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने व एक समान पेंशन देने की मांग की जा रही है। लेकिन इन मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जल्द ही राज्य आंदोलनकारी सरकार को सशक्त भू कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे और सरकार को जगाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 नवंबर को राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मौके पर डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, रूकम पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, गुलाब सिंह रावत, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, युद्धवीर सिंह चौहान, विशंभर दत्त डोभाल, सत्य प्रकाश जखमोला, उषा रावत, कुसुम लता शर्मा, उर्मिला डबराल, चैता कंडवाल, जयंती नेगी, रविंदर कौर, विशेश्वरी मनोरी, जया डोभाल, रूपा धस्माना आदि उपस्थित रहे।