जिला पंचायत सदस्यों ने छ: सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गुरुवार को भी जिला पंचायत सदस्य अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे। आरोप लगाया कि सरकार से मिले बजट में वित्तीय अनियमितताएं भी की जा रही है। जिला पंचायत सदस्यों ने उक्त मांगों पर अविलंब कदम नहीं उठाने पर आंदोलन को और तेज करने के भी चेतावनी दी है। कहा कि अभियंता और कार्यधिकारी के पद पर नियमित अफसरों को तैनात किया जाना चाहिए।
जिला पंचायत की कार्य प्रणाली से नाराज जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि इस धरने से बीजेपी और कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। धरना देने वालों में एक बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के साथ ही कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव लड़े सदस्य भी शामिल है। धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि बीते दो सालों से तिमाही बैठक का भी आयोजन नहीं हो पाया है। इन जिला पंचायत सदस्यों ने मौजूदा और बीते वित्तीय वर्ष के केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए बजट का शासनादेश और बजट को किन जिला पंचायत क्षेत्रों में दिया गया, उसकी भी जानकारी देने की मांग जिला पंचायत प्रशासन से की है। धरने पर बैठे एवं बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थैर सीट के सदस्य गौरव रावत ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों का यह आंदोलन किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं है। अभी तक के कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्यों की जो उपेक्षा की जा रही है, इससे सदस्यों में जिला पंचायत को लेकर नाराजगी है। धरने पर बैठने वालों में कुलदीप सिंह, मुकेश बिष्ट, अजीत सिंह बिष्ट, कुलभूषण, सीमा सजवाण, वीरेंद्र रावत, कैलाश चंद्र शामिल रहे।