श्लोक उच्चारण में राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नैनीडांडा प्रखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पीपली में संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान श्लोक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह बिष्ट ने किया। वक्ताओं ने संस्कृत को वैज्ञानिक व आचरण की दृष्टि से सर्वोत्तम भाषा बताया। कार्यक्रम के खंड संयोजक डा. देवेंद्र पोखरियाल ने छात्रों को संस्कृत भाषा के ज्ञान व प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत श्लोकोच्चार प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज धुमाकोट ने अव्वल रहा। समूहगान प्रतियोगिता में इंटर कालेज पीपली, इंटर कालेज धुमाकोट, कनिष्ठ वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में इंटर कालेज कोचियार, इंटर कालेज पीपली प्रथम, द्वितीय रहा। वहीं, उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित एकेश्वर ब्लॉक की खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी व जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने सम्बोधन में नीरज पांथरी ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है, राज्य सरकार द्वारा संस्कृत भाषा को द्वितीय भाषा का दर्जा दिया गया है, इस भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु इस प्रकार के आयोजन होना एक सराहनीय कदम है। कनिष्ठ वर्ग की नाटक प्रतियोगिता में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिमारखाल प्रथम, इंटर कालेज कमलपुर द्वितीय व इंटर कालेज इंदिरापुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान व संस्कृत नृत्य में इंटर कालेज कमलपुर का दबदबा देखने को मिला। ब्लाक प्रमुख नीरज पांथर ने अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया।