विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल में भारतीय इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि देश की तरक्की में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
दुगड्डा के फतेहपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। बीईएल के महाप्रबंधक अंबरीष त्रिपाठी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। देश की तरक्की में भ्रष्टाचार ही सबसे बड़ी बाधा है। प्रधानाचार्य बीना डोबरियाल ने कहा कि हमें कार्यशाला में मिलने वाली जानकारी को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को पेन व कापी भी वितरित की गई। साथ ही विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर सीडीजीएम प्रदीप चौरसिया, प्रवीन आर्य, हर्ष कुमार, सुनीता कोटनाला, मदीना बेगम, बीना डोबरियाल, इंदू गौड़, अंकिता, प्रदीप बड़ोला आदि मौजूद रहे।