जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्कृत हमारी धरोहर है और हमारे छात्र ही इस संस्कृति को आगे बढ़ा सकते है। उन्होंने संस्कृति और संस्कृत और तथा संस्कार का परिचय देते हुए कहा कि यही हमारे नैतिक मूल्य के आधार भी है हमें इनको जीवन में उतारना चाहिए। नागेंद्र चौहान ने कहा कि छात्रों ने बहुत कम समय व विकट परिस्थितियों में भी संस्कृति जैसे विषय में अपना कार्यक्रम में स्थान बनाया। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए एवं मार्गदर्शन करते हुए बबीता ने खंड स्तर पर विद्यालय की ओर से छात्रों का पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान कक्षा दसवीं से दीपक, अंकित, आशीष, आंचल, कक्षा 9 से वंदना सोनम ने संस्कृत नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया। इसके साथ ही वाद-विवाद में अंशिका, भानु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, श्लोकोच्चारण में अनुभव ने प्रतिभागिता का प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में आंचल, सुरभि, अर्चना, साक्षी, नशरा सानिया को नृत्य में प्रतिभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. पद्मेश बुडाकोटी ने किया।