विद्यार्थियों को इंटरव्यू पास करने के बताएं तरीके
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित करियर काउंसलिंग का समापन हो गया। इस दौरान छात्रों को इंटरव्यू देने के तरीके बताएं गए।
आयोजित काउंसलिंग के अंतिम दिन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. विपिन पंवार ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कैरियर काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डा. महेश चंद्र आर्या ने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को सफलता अवश्य मिलती है। परामर्श समिति के अधिकारी नवीन थपलियाल ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू पास करने के तरीके बताएं।