मेडिकल कॉलेज को लेकर आज होगी बैठक
नई टिहरी। टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर शासन स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। आगामी 21 अक्तूबर को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में देहरादून में एक उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय सहित जिलाधिकारी, टीएचडीसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि नई टिहरी के पास इड़िया में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर टीएचडीसी ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में अब तक हुई प्रगति और आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में 21 अक्तूबर को देहरादून में बैठक बुलाई गई है। जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी, निदेशक चिकित्सा विभाग और सीएमओ डा श्याम विजय को प्रतिभाग करना है। विधायक ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शासन को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।