बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, पुंछ से दो आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू ,। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक संयुक्त एंटी-इन्फिल्ट्रेशन ऑपरेशन चल रहा है। वहीं, पुंछ जिले से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
चिनार कोर के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एलओसी के सामान्य क्षेत्र उरी में संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया। आतंकवादियों ने चुनौती देने पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बताया कि पुंछ जिले से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमलों सहित कई अपराध किए थे। इनकी गिरफ्तारी से कई ग्रेनेड हमलों के मामलों को सुलझाने में मदद मिली है।शुक्रवार को, शोपियां जिले में बिहार के प्रवासी मजदूर अशोक चौहान का शव गोली लगने के घावों के साथ मिला था। इन घटनाओं के बीच, सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को सुरनकोट सेक्टर के डुंडक क्षेत्र में एक आतंकवादी से जुड़े व्यक्ति को पकड़ा था। उसके पास से चार ग्रेनेड बरामद हुए थे।