रुद्रप्रयाग : अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिस कर्मियों को जनपद पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने सभी पुलिस कर्मियों को स्मृति दिवस को लेकर व्यापक जानकारी दी। मंगलवार को पुलिस लाइन रतूड़ा में शहीद स्मारक पर आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सभी पुलिस कर्मियों को बताया कि पूरे देश में 1 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बलों के 216 जवान शहीद हुए हैं। एसपी ने इसी अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान उत्तराखंड पुलिस के शहीद अपर उपनिरीक्षक कान्ता प्रसाद थापा, मुख्य आरक्षी 29 ना0पु0 गणेश कुमार, आरक्षी 106 गणेश कुमार, आरक्षी 10 गोविन्द सिंह भण्डारी के बलिदान की भी जानकारी दी। एसपी के साथ ही जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शहीदों को पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सलामी गार्द द्वारा शहीदों को शोक सलामी देकर कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के शहीद वीर जवानों को शत-शत् नमन व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। (एजेंसी)