खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत, चार घायल
बीरोंखाल क्षेत्र के अंतर्गत तकुलसारी के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल क्षेत्र के अंतर्गत तकुलसारी के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
दोपहर करीब दो बजे रसिया महादेव की ओर से तकुलसारी गांव जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को खाई से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल एक छात्र को रामनगर हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना में धुमाकोट निवासी 60 वर्षीय चालक आनंद सिंह पुत्र शेर सिंह, किंगोडीखाल निवासी मोहन सिंह पुत्र कोतवाली सिंह व बीरोंखाल कोटतह ग्राम बंदरकोट निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गुमान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
लिफ्ट लेकर बैठे थे विद्यार्थी
स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहे चार विद्यार्थियों ने जब पिकअप वाहन आते देखा तो उन्होंने उससे लिफ्ट ले ली। लेकिन, कुछ दूर जाते ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में विद्यार्थी तकुलसारी निवासी सानू, अनुराग, आदित्य व आयुष को चोट आ गई। जिसमें आयुष की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।