विक्की विद्या की वो वाला वीडियो की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी
बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, वीकेंड पर एक बार फिर यह पटरी पर लौट आई है।आइए जानते हैं विक्की विद्या का वो वीडियो ने 10वें कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, वहीं भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म को 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी विक्की (राजकुमार) और विद्या (तृप्ति ) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन वह वीडियो खो जाता है।इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत और शहनाज गिल जैसे सितारे ने भी अपनी अदाकारी का तडक़ा लगाया है।बॉक्स ऑफिस पर विक्की विद्या का वो वीडियो का सामना आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से हो रहा है।
००