युवा संसद में प्रदेश के मुद्दों को लेकर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से संसद के कार्यों को समझाने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल में युवा संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा सांसदों ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
बलभद्रपुर स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जीएमओयू की प्रबंधक निदेशक ऊषा सजवाण व प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में युवा संसद के नाट्य रूपांतरण के माध्यम से छात्रों को संसदीय कार्यवाही एवं योजना निर्माण आदि प्रक्रिया से अवगत कराया गया। संसद में महंगाई, बेरोजगारी को रोकने के लिए भी योजनाएं तैयार की गई। मुद्दों को लेकर पक्ष व विपक्ष के मध्य तीखी बहस हुई। सत्र के दौरान प्रतिपक्ष की नेत्री अदिति के नेतृत्व में नेताओं ने सत्ता पक्ष पर तीखे प्रकार किए। प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे आदित्य ध्यानी ने सरकार की ओर से अपना पक्ष रखा, जबकि यशराज चौहान, आस्था रावत, स्मृति रावत ने सत्ता पक्ष की ओर से चर्चा की। इस मौके पर श्वेता बिष्ट, दिवाकर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।