जल संस्थान का राजकीयकरण किया जाएं
रुद्रप्रयाग : प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुशल सिंह रावत और प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने कहा कि बीते लंबे समय से कार्मिक हिमाचल प्रदेश की तरह जल संस्थान का राजकीयकरण करने की मांग करते आ रहे है, किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। समूह घ से समूह ग में पूर्व से पदोन्नत्ति से वंचित कर्मचारियों की पदोन्नति अतिशीघ्र करने, वाहन भत्ते, वर्दी का लाभ देने, सभी संवर्गों के लिए राज्य सरकार क अनुसार स्थानान्तरण नीति बनाने वर्ष 2003 में नियमित हुए कर्मचारियों को वर्ष 1996 से सेवा लाभ दिए जाने, बागेश्वर शाखान्तर्गत में कार्यरत वरिष्ठ सहायक गोपाल कृष्ण की पारिवारिक परिस्थिति के आधार पर उनका स्थानान्तरण शाखा हल्द्वानी में किया जाने की मांग भी की गई। (एजेंसी)