प्रतियोगिता में सलोनी, शालिनी, आयुष और अंशिका रहे अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन 200 मीटर, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। बतौर मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक आलोक मिश्रा ने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होनें सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलना का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक एसके वार्मा ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के प्रति प्रेरित किया। एनआईटी खेल मैदान में आयोजित हुई 200 मीटर दौड़ में मैकेनिकल ब्रांच की सलोनी पंवार, गोला फेंक में सिविल ब्रांच की शालिनी, लम्बी कूद में आयुष जोशी, चक्का फेंक में कम्प्यूटर साइंस की अंशिका सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुंवर, क्रीड़ा अधिकारी प्रभाकर सिंह, बिजेंद्र मंमगाई सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)