गुमखाल-दुगड्डा के मध्य हटनिया के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिनिधि।
कोटद्वार : गुमखाल-दुगड्डा के मध्य हटनिया के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही चालक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया।
घटना गुरूवार रात की है। कोटद्वार से सरिया-सीमेंट लेकर एक पिकअप वाहन पोखरा जा रहा था। इसी दौरान हठनिया के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाना शुरू किया। दुर्घटना में घायल दो लोगों को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पिकअप सवार पौखड़ा निवासी नूर आलम को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल अजय रावत का उपचार चल रहा है।