गोधरा के निर्माताओं ने किया नई फिल्म कैलकुलेटर का ऐलान, टीजर आया सामने
एमके शिवाक्ष के निर्देशन में बनी फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा को 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। इस फिल्म का निर्माण बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल ने किया था।अब गोधरा की पूरी टीम एक बार फिर साथ आ गई है। दरअसल, गोधरा के निर्माताओं ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म का नाम कैलकुलेटर रखा गया है।निर्माताओं ने कैलकुलेटर का टीजर भी जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।फिल्म मानसिक स्वास्थ्य और बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है। फिल्म की पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे।फिल्म की रिलीज तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। कैलकुलेटर की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।वीएफएक्स की मदद से तैयार इस टीजर में हमारे समाज के दो सबसे संवेदनशील मुद्दों मानसिक स्वास्थ्य और बलात्कार पर बात होती दिखाई देती है । जब दुनिया पागलपन देखती है, तो लोग उसके पीछे की चुनौतियों और दर्द को भूल जाते हैं। मानसिक बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास करती इस फि़ल्म में उस रोग से जुड़ी चुनौती और समाज द्वारा नजरअंदाज किए गए पहलू को उजागर किया जाएगा। वहीं बलात्कार के दर्द को भी इस पिक्चर के माध्यम से दर्शाया जाएगा। टीजर में यही बताया गया है कि बलात्कार सिर्फ एक घटना नहीं है बल्कि यह जि़ंदगी भर झेलने वाला दुख है। जिस तरह टीजर में दर्शाया गया है आभास होता है कि फि़ल्म जबरदस्त होने वाली है। फि़ल्म के कलाकारों का भी जल्द एलान किया जाएगा।