किसी भी अंजान व्यक्ति को न दें बैंक से संबंधित जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए रिखणीखाल थाने में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। गोष्ठी में चौकीदारों को जागरूकता पंपलेट भी वितिरत किए गए।
मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने ग्राम चौकीदारों को साइबर अपराध व महिला सुरक्षा की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बताया। कहा कि वर्तमान में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है। किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित जानकारी न दें। कहा कि इन्हीं लोगों के माध्यम से गांवों में अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता संदेश पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की घटना होने पर पुलिस को सूचित करें। इस मौके पर ग्राम चौकीदार वीरेंद्र सिंह रावत, दिनेश चंद्र, मनोज कुमार, सावित्री देवी, गुड्डी देवी, प्रेमलाल आदि मौजूद रहे।