गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और डीएम ने किया पुष्प वाटिका का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल और जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को पौड़ी शहर में पुष्प वाटिका का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुष्प वाटिका की टीम ने जिला अधिकारी एवं गौ सेवा आयोग अध्यक्ष को फूलों की टोकरी भेंट की
इस दौरान महिलाओं ने बताया कि पौड़ी शहर के जिला अस्पताल, एजेंसी चौक के समीप, आरटीओ ऑफिस के पास व अन्य स्थान जहां पर लोग लगातार कूड़ा फेंककर गंदगी करते थे सभी महिलाओं ने मिलकर नि:स्वार्थ भाव से सफाई करते हुए यहां पर पुष्प वाटिका का निर्माण किया है। पुष्प वाटिका में अब फूल खिलने लगे हैं जो काफी आकर्षक लग रहे हैं। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी। वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि महिलाओं द्वारा जो कार्य किया गया है वह सराहनीय है। कहा कि आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर सभी महिलाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी, जिला रेड कोर्स संस्था के जिला सचिव केशर सिंह असवाल, प्रदीप रावत, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, बबीता पटवाल सहित उनकी मातृशक्ति समूह टीम मौजूद रही।