छोटी दीपावली पर खरीदारी की उमड़ी भीड़

Spread the love

ऋषिकेश। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को छोटी दीपावली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक दुकानों पर खरीदारी होती रही। इसके चलते बाजारों में पैर रखने की जगह तक नहीं मिली, जिसके चलते पुलिस को यातयात को भी डायवर्ट करना पड़ा। सबसे अधिक भीड़ मिठाई और पटाखों की दुकान पर दिखी। जहां पर खूब पटाखे और मिठाइयां बिकीं। बुधवार को सुबह से बाजार में खासी चहल-पहल रही। लोगों की भीड़ के साथ आकर्षक झालर से बाजार की रौनक दोगुनी नजर आई। पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोगों ने मिठाई, कपड़ों, पूजा-समाग्री, पटाखों, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बर्तन, मिट्टी के दीयों और वाहनों की जमकर खरीदारी की। दिन ढलने के साथ ही भीड़ चरम पर नजर आई। घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड और झंडा चौक का बाजार खरीदारों से पटा दिखा। ज्वैलर्स की दुकानों पर भी सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी के लिए सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रही। देर रात तक लोगों ने शॉपिंग का सिलसिला शहर में जारी रहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि धनतेरस पर करीब 15 करोड़ रूपये का कारोबार शहर के बाजार में हुआ था। अगले दिन छोटी दीपावली पर भी खरीदारों का क्रम नहीं टूटा। दीपावली पर भी खरीदारी को लेकर यह स्थिति रहने की संभावना है। कई अरसे बाद नगर क्षेत्र के बाजार में इस तरह की भीड़ दिखी, जिससे निश्चित तौर पर व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती दिखी है।
दीपावली पर खरीदारी में पटाखों को लेकर काफी उत्साह है। मिसाइल पटाखा की ज्यादा बिक्री हो रही है। हाथ से पकड़कर छोडे जाने वाले पटाखा ऊंचाई पर जाकर फूटता है। इसके साथ ही बच्चों में बटर फ्लाई की खासी डिमांड है। यह पटाखा जमीन पर चक्कर लगाते हुए रोशनी बिखेरता है। इस बार पटाखों की कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष पटाखे का कारोबार अच्छा चल रहा है।
मावा से ज्यादा मेवे की मिठाइयां बिकीं: दीपावली पर्व पर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने की परंपरा है, जिसके चलते पर्व पर मिष्ठान की बिक्री भी खूब होती है। अभीतक चॉकलेट व अन्य पैक आइटम पर लोगों को जोर ज्यादा रहता था, लेकिन मिष्ठान की दुकानों पर फिर से रौनक लौट रही है। मिष्ठान विक्रेता भानु के अनुसार मिक्स मिठाई की डिमांड इस बार ज्यादा है। अलग-अलग किस्म की मिठाईयों का पैक लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें रसगुल्ला, बफीर्, बत्तीसा, कलाकंद आदि मिठाईयां शामिल है।
खूब बिके चांदी के सिक्के: ज्वैलर्स का कारोबार भी इस दीपावली पर चकमा है। सोने के आभूषणों के साथ ही चांदी के सिक्कों की खरीदारी भी बढ़ी है। सर्राफा कारोबारी हितेंद्र पंवार ने बताया कि सोने के कई तरह के आभूषण पर्व पर डिमांड में हैं, लेकिन सर्वाधिक चांदी के सिक्कों को पसंद किया जा रहा है। चांदी के अन्य गहने की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं। छोटी दीपावली को भी खरीदारी के लिए लोग दुकानों तक पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *