हाईवे पर स्कूटी और बाइक भिड़ीं, युवक की मौत
रुद्रपुर। नेशनल हाईवे 74 पर बाइक और स्कूटी के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार रिटायर्ड पीएसी कर्मी के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार किच्छा हाईवे पर डायनेमिक गार्डन सिटी में रिटायर्ड पीएसी कर्मी जयराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका इकलौता बेटा नरेंद्र कुमार (28) घर पर ही परचून की दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात नरेंद्र बाइक से रुद्रपुर की ओर से घर आ रहा था। कट से हाईवे पार करते समय नरेंद्र की बाइक पर किच्छा से तेजी से आई स्कूटी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद नरेंद्र और स्कूटी सवार पवन निवासी आवास विकास सड़क पर गिर गए।
आनन-फानन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नरेंद्र की मृत्यु हो गई। पवन को निजी अस्पताल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नरेंद्र की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसकी एक साल की बेटी है। एसपी ट्रैफिक मनोज कत्याल ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। इस मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।