मेंढक दौड़ में आरवी, कुर्सी दौड़ में यश्विनी ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर की मंगलवार को शुरू हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सभी छात्र-छात्राओं को खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। सात दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन प्राइमरी वर्ग में कक्षा दो की मेंढक दौड में बालिका वर्ग में आरवी, निशा खां और दिव्यांशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में यश्विनी प्रथम, सृष्टि द्वितीय व आयशा तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में सारांश प्रथम, ऋषभ द्वितीय एवं आयुष तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी की थ्री लैग रेस में बालिका वर्ग में सिमरन व सुहानी प्रथम, यश्विनी व मानसी द्वितीय जावेरिया व श्रेय तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग मे अंकुश एवं प्रियांशु चौहान प्रथम, कार्तिक व अक्षत द्वितीय एवं सार्थक पंत व अनमोल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पांच की कोन विद बैलेंस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मनिच्छा प्रथम, आरवी द्वितीय व इशान्या तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में आर्यन पंवार प्रथम, पवन कैंतुरा द्वितीय व अनुराग रावत तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कमल प्रकाश नौटियाल, देवेंद्र कुमार भट्ट, मिनाक्षी भंडारी, प्रीति नौटियाल, दीग्पाल सिंह चौहान आदि मौजूद थे। (एजेंसी)