विकास के नाम पर जनता को ठग रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकास के नाम पर जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि कोटद्वार, यमकेश्वर में जनता विकास की राह देख रही है। हालत यह है कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। कांग्रेसियों ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग, मेडिकल कालेज, केंद्रीय विद्यालय, मोटर नगर बस अड्डा, ट्रैचिंग ग्राउंड सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर भी रोष व्यक्त किया।
बुधवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मलवीय उद्यान से शहर की सड़कों पर आक्रोश रैली निकाली। इसके बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य जारी था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही निर्माण कार्य बंद हो गया। कहा कि मेडिकल कालेज के लिए भी बजट की पूरी व्यवस्था के साथ कार्य प्रारंभ हो गया था, लेकिन अब भाजपा सरकार ने राजनीतिक पेंच फंसा कर मेडिकल कालेज को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कण्वाश्रम के समग्र विकास को जान बूझकर लटकाया जा रहा है। नगर निगम बनने के बाद भी अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। कोटद्वार, यमकेश्वर व लैंसडौन विधानसभाओं में चिकित्सकों की भारी कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो रखी है। राज्यपाल से विधानसभाओं में रूके हुए विकास कार्यों को शुरू करवाने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। इस मौके पर रंजना रावत, बलवीर सिंह रावत, सुधा असवाल, मधु शर्मा, हसीना बेगम, शहनाज शम्सी, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल गुसांई, प्रेम सिंह पयाल, नरेंद्र सिंह नेगी, तीरथ सिंह रावत, कृष्ण चंद्र खंतवाल, महावीर नेगी, सूरबीर खेतवाल मौजूद रहे।