नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने युवा व विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालाबड़ स्थित मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्रों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की सीख दी गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने समाज में बढ़ते नशे के प्रति चिंता जताई। कहा कि नशा जीवन की दुर्दशा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। सभ्य समाज में नशे का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। कहा कि बलिदानियों के त्याग व तपस्या से राज्य का गठन हुआ है, लेकिन बढ़ते नशे के चलते राज्य पतन की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का भी आग्रह किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी, प्रकाश कोठारी, पीएल खंतवाल, जनार्दन ध्यानी, मयंक बड़थ्वाल, सरिता खर्कवाल, मनोहर प्रसाद मौजूद रहे।