राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमक रहा हाथी, सावधानी से करें सफर
बुधवार सुबह सिद्धबली के समीप तिलबाढांग चौकी के समीप पहुंचा हाथी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यदि आप कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी की धमक बढ़ रही है। आए दिन हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर चहल कदमी कर रहे हैं। बुधवार सुबह भी सिद्धबली के समीप तिलबाढांग चौकी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी धमक गया था। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा। हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे बढ़ते हुए लोक निर्माण विभाग के स्टोर के समीप से खोह नदी में नीचे उतरा।
राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा लैंसडौन वन प्रभाग से सटा हुआ है। यही कारण है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन हाथियों की धमक बनी रहती है। लेकिन, इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हाथी खूब टहल रहा है। एक सप्ताह से हाथी कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांच किलोमीटर के हिस्से में आए दिन घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार सुबह भी हाथी लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल से निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। हाथी को देख राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक सतर्क हो गए। हालांकि, हाथी के सड़क किनारे होने के कारण वाहनों का संचालन जारी रहा। करीब पौन घंटे बाद हाथी लोक निर्माण विभाग के भंडार गृह की ओर बढ़ा। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बाद में हाथी भंडार गृह से नदी की ओर उतर गया और राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो गया।
यह बरते सावधानी
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी की धमक बढ़ रही है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक आवगमन करना होगा। प्रत्येक मोड़ पर वाहन को तेज रफ्तार से भगाने के बजाय गति को नियंत्रण में रखें। हाईवे पर हाथी के पहुंचने की सूचना वन विभाग को दें। मार्ग से गुजर रहे हाथी को चिढ़ाने का प्रयास न करें।