खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : डबराल
एसजीआरआर लालपानी में शरदकालीन खेल प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में शरद कालीन क्रीडा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बुधवार को खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्र्य विभाकर डबराल ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की। कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए। आज खेल क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं। इस मौके पर स्कूल कैप्टन अतुल्य भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर नर्सरी क्लास की टॉफी रेस में वैष्णवी ने प्रथम, अर्र्थव नेगी ने द्वितीय, अनुभी पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी क्लास की फ्रोग रेस में रियांश रावत, कार्तिकेय, रियांश बिष्ट क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। यूकेजी 50 मीटर रेस में वंश ने प्रथम, शिवांश ने द्वितीय, अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राइमरी वर्ग की बुक रेस में आर्यभट्ट हाउस पहले स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।