कर्मचारी बोले, यूपीएस नहीं पुरानी पेंशन चाहिए
पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के नव नियुक्त कुमाऊं मंडल प्रभारी लक्ष्मण कोरंगा यहां पहुंचे। गुरुवार को नगर में एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। बाद में कर्मचारियों ने बैठक कर संगठन की भविष्य में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। लुंठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीते कई वर्षों से चरणबद्व आंदोलन चलाया जा रहा है। देहरादून से लेकर दिल्ली तक हुए आंदोलन में सैकडों कर्मचारी और शिक्षक हिस्सा ले चुके हैं। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य सरकार से कई बार वार्ता हो चुकी है। उसके बाद भी सरकार का रुख जस का तस बना हुआ है। उल्टा एनपीएस की जगह सरकार यूपीएस लागू करने की घोषणा कर कर्मचारियों और शिक्षकों में रोष और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसंबर को दिल्ली में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। जिसमें जिले से भी सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों और शिक्षकों हिस्सा लेंगे। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल और उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ चंद ने कहा कि सभी को हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए। एनपीएस और यूपीएस का पुरजोर विरोध किया जाएगा।