महिलाओं ने शराब की दुकान शिफ्ट करने के विरोध में तहसील में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह में शराब की दुकान खुलने से आक्रोशित महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि वह पिछले चार दिन से शराब की दुकान शिफ्ट करने की मांग को लेकर सनेह में शराब की दुकान के बाहर धरना दे रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से गांव का शांत माहौल खराब हो रहा है।
बुधवार को समाजसेवी अंजू पुण्डीर के नेतृत्व में सनेह क्षेत्र की महिलाएं तहसील पहुंची। तहसील में महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वह उक्त दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दे चुके है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धरना समाप्त करने के लिए पुलिस कर्मी उनके ऊपर दबाव बना रहे है। उन्होंने कहा कि जहां पर शराब की दुकान खोली जा रही है वहां पर सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान और पास में ही एक मंदिर भी है। महिलाओं ने शराब की दुकाने खुलने से गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होने और क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की आशंका जताई। महिलाओं का कहना है कि ठेके के पास से गुजरने वाली महिलाओं के साथ शराबी अभद्रता करते हैं। यहां पर शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इससे बच्चों का रुझान नशे की तरफ बढ़ेगा। महिलाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में कमला रावत, गमली देवी पूर्व प्रधान, सतेश्वरी देवी, ममता बिष्ट, सचिता रावत, सुनीता नेगी, कुसुम नेगी, शोभा अनुज कोटनाला, पुष्पा बिष्ट समेत अन्य महिलाएं शामिल थी।
जिला आबकारी अधिकारी को भेजी जायेगी रिपोर्ट
उपजिलाधिकारी का कहना है कि सनेह क्षेत्र में खोला गया शराब का ठेका आबकारी इंस्पेक्टर की विधिवत रिपोर्ट के बाद स्थानांतरित किया गया है। यह शराब का ठेका कलालगढ़ से शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के शिकायत पत्र के आधार पर रिपोर्ट बनाकर जिला आबकारी अधिकारी को भेजी जायेगी।