गंदगी मिलने पर काटे विभागों के चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य स्थापना दिवस के पूर्व अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में स्वच्छता एवं सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान सफाई अभियान के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी कार्यालयों के आसपास फैले कूड़े को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने दोनों विभागाध्यक्षों के चालान काटने के निर्देश दिए। शुक्रवार को विकास भवन के पास स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी की मौजूदगी पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर निर्धन, असहाय व राहगीरों को विकास भवन प्रांगण में कंबल व फल वितरित किए गए। जबकि जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती मरीजो को फल वितरित कर सेवा दिवस मनाया गया। विकास भवन में सफाई अभियान के दौरान डीएम ने मुख्य पशु-चिकित्साधिकारी कार्यालय के पीछे बने छोटे भाग को पार्क के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद राज्य स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ गिरीश गुणवंत, एसडीएम दीपक राजचंद्र सेठ, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी आदि शामिल रहे।