श्रीनगर और चौरास में किया पौधारोपण
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कालिंदी फाउंडेशन ने शनिवार को श्रीनगर और चौरास में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक अंकिता पाठक, अरुण नेगी ने कहा कि पौधरोपण से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण का निर्माण भी होगा। फाउंडेशन के सदस्य, स्थानीय नागरिक और पर्यावरण प्रेमियों ने कार्यक्रम में पेड़, झाड़ियाँ और औषधीय पौधे लगाए। (एजेंसी)