व्यापारी करेंगे मेले की अवधि बढ़ाने का विरोध
श्रीनगर गढ़वाल : पौराणिक एवं प्रसिद्ध बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला को 20 नवम्बर तक ही कराएं जाने की मांग को लेकर व्यापार सभा श्रीनगर ने सोमवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि इस बार बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। कहा कि विगत वर्ष पांच दिवसीय मेले की अवधि बढ़ाकर सात दिवसीय कर दिया गया था। मेले के अवधि बढ़ने से श्रीनगर के व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने नगर आयुक्त नुपूर वर्मा से मेले को 20 नवम्बर तक ही करवाएं जाने की मांग की है। कहा कि यदि मेले की अवधि को बढ़ाया जाता है तो श्रीनगर के व्यापारी इसका विरोध करेंगे। ज्ञापन देने वालों में व्यापार सभा श्रीनगर के उपाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)