ददैली भण्डोली मोटर मार्ग का विधायक ने किया शिलान्यास
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग में बगवान से जमणीखाल मोटर मार्ग के किलोमीटर दो से ददैली भण्डोली मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य का सोमवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक कंडारी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत देवप्रयाग विकासखंड में बगवान से जमणीखाल मोटर मार्ग के किलोमीटर दो से ददैली भण्डोली मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य 81 लाख 80 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तय समय सीमा के भीतर मोटर मार्ग की गुणवत्ता बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, मंडल महामंत्री विनोद बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उनाना भगवान सिंह, भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष परी चौहान, जिला पंचायत सदस्य पिंकी लिंगवाल, राजेश बंगवाल, दीपक राणा सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)