कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने 9वें दिन भी किया कमाल, रूह बाबा ने सिंघम को चटाई धूल
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ऐसे में रिलीज के बाद दर्शक भूल भुलैया 3 को अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज दमदार कलेक्शन कर रही है. दूसरे शनिवार के कलेक्शन में तो भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को भी पछाड़ दिया है.
सैकनिल्क के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने पहले हफ्ते 158.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 8वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 9.25 करोड़ रुपए बटोरे थे. वहीं अब नवें दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है और इसने 15.50 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. भारत में भूल भुलैया 3 ने अब तक कुल 183 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से टकराई है. दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा. दूसरे शनिवार को भूल भुलैया 3 ने अपने दमदार कलेक्शन के साथ सिंघम अगेन को मात दे दी है. अजय देवगन स्टारर एक्शन-पैक्ड फिल्म ने दूसरे शनिवार को 11.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. जबकि कार्तिक की फिल्म ने 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है.
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पति, पत्नी और वो 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं वे अनुराग बसु की मेट्रो- इन डिनो में भी दिखाई देंगे.
००