शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के निवासी युवती का क्षेत्र के ही एक युवक से करीब सात माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत हुई। इसके बाद इनकी दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। करीब छह माह बाद जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने बहाना बनाकर टाल दिया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसे धमकी देने लगा। आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर उसके आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।