अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बुधवार से तीन दिवसीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के सौजन्य से विकास भवन सभागार, पौड़ी में किया गया। प्रथम दिवस पर विभिन्न विभागों से 80 प्रतिभागी शामिल हुए।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपना शत प्रतिशत देने को कहा। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपनी कार्यशैली को और बेहतर करने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती मीना उपाध्याय ने जेण्डर सेंसटाइजेशन पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण के तीसरे दिन 16 नवम्बर को सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, कार्यक्रम निदेशक अनिल मिश्रा और सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।