ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, खत्म हो जाएगी ये परेशानी
नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम इंडिया के फैंस के बीच संशय की स्थिति है. फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन होगा. इस शंका के बीच एक बेहद अच्छी खबर आई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया स्कवॉड में फिटनेस की वजह से मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी. शमी ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने खेलने का फैसला किया और बंगाल के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच की पहली पारी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी.रणजी ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्कवॉड में जगह देगा. ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे हैं जो फिलहाल प्रभावी फॉर्म में हैं. आकाश दीप युवा हैं तो सिराज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं.ऐसे में अगर इस टीम में शमी की एंट्री हो जाती है तो फिर बुमराह के साथ उनकी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल सकती है. शमी की पेस और स्विंग भारत के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है. बहरहाल, शमी को टीम में शामिल करने का आखिरी फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को लेना है.
ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं. 56 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. ओवर ऑल शमी ने अब 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 229 विकेट उनके नाम है.
००