मूल निवास, भू- कानून संघर्ष समिति 26 से भूख हड़ताल पर
देहरादून। मूल निवास,भू- कानून संघर्ष समिति 26 नवंबर से समिति के संयोजन मोहित डिमरी के नेतृत्व में दून में भूख हड़ताल करेगी। कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। डिमरी ने बताया कि 26 नवंबर से इनके समर्थन में विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दल शहीद स्मारक पर धरना भी देंगे। उन्होंने सरकार से भूमि कानून का ड्राफ्ट पहले सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भूमि कानून की धारा-2 को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में एक जैसा भू कानून लागू किया जाए।
राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व सैन्य अधिकारी पीसी थपलियाल, संतन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने की इस लड़ाई में हम सभी को आगे आना होगा। समानता पार्टी के महासचिव एलपी रतूड़ी, सुरेंद्र सिंह नेगी, महेश सिंह मेहता ने कहा कि हम संघर्ष समिति के साथ हैं। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, महिला अध्यक्ष सुलोचना इष्टवाल ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड के भविष्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर साथ में खड़ी है।
मौके पर पत्रकार जय सिंह रावत, सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी, उपनल कर्मचारी संगठन के संयोजक विनोद गोदियाल, ओपीएस के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, धाद संस्था के सचिव तन्मय ममगाईं, समिति के सह संयोजक लुशुन टोडरिया, सचिव प्रांजल नौडियाल, दिनेश भंडारी, हिमांशु धामी, विनय प्रसाद, अंबुज शर्मा, विभोर जुयाल, विजय राणा अतुल, टीएस नेगी, प्रभात डंडरियाल आदि मौजूद थे।