बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए सबसे बड़े टीम स्कोर
नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है।भारत को अपने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त मिली है। अब भारतीय टीम हर हाल में जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए अहम होने वाली है।इस बीच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों में बने सर्वोच्च टीम स्कोर पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार ही कोई टीम 700 रन का आंकड़ा पार कर पाई है।2004 के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 705/7 रन बनाए थे। पहली पारी में सचिन तेंदुलकर की 241* रन की शानदार पारी ने सबका ध्यान खींचा था।उस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने भी 178 रन बनाए थे। हालांकि, वो मैच ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ था।
1948 में डॉन ब्रैडमैन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में भारत को पारी और 16 रन से हराया था।पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ब्रैडमैन (201) और लिंडसे हैसेट (198*) की पारियों की बदौलत 674 रन बनाए थे।जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 381 रन बना सकी थी। इसके बाद दूसरी पारी में भारत 277 रन पर सिमट गया था।ऑस्ट्रेलिया के लिए रे लिंडवॉल ने अंतिम पारी में 7 विकेट लिए थे।
साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के टेस्ट में भारत को पारी और 68 रनों से हराया था।मेजबान टीम ने 659/4 रन बनाने से पहले भारत को 191 रनों पर आउट कर दिया था।रिकी पोंटिंग (134), माइकल क्लार्क (329*) और माइकल हसी (150*) ने शतक जड़े थे। विशेष रूप से, क्लार्क और हसी ने नाबाद 334 रन की साझेदारी की थी।भारत ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन 400 रन ही बना सके थे।
भारत ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपनी पहली पारी 622/7 के स्कोर पर घोषित की थी। मेहमान टीम से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 193 रन बनाए थे।उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी शतकीय पारी (159*) खेली थी। भारत के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 300 रन बनाए थे।इसके बाद फॉलऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।